नई दिल्ली (mediasaheb.com)| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पिछली सरकारों की तुष्टिकरण की नीति ने देश के लिए कई समस्याएं पैदा कीं और कई गलत नीतियों के कारण दशकों तक जम्मू-कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्तर में हिंसा और अशांति रही। श्री शाह ने यहां ‘सुरक्षा से परे: भारत के लचीले भविष्य का निर्माण’ विषय पर व्याख्यान देते हुए और ‘ओआरएफ विदेश नीति सर्वेक्षण’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत छह देशों के साथ भूमि सीमा और सात देशों के साथ समुद्री सीमा साझा करता है।
गृह मंत्री ने कहा, ’75 वर्षों में हमने आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर आतंकवाद, उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद का सामना किया है और हजारों निर्दोष नागरिक और सुरक्षाकर्मी इनका शिकार बने हैं।’
उन्होंने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस ’की नीति अपनाई और आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि हमने न केवल आतंकवाद से निपटना जरूरी समझा है, बल्कि हमने इसके पारिस्थितिकी तंत्र पर भी प्रहार किया है। श्री शाह ने कहा कि अपनी दो-आयामी नीति के कारण, मोदी सरकार ने इन तीन हॉटस्पॉट में बड़ी सफलता हासिल की है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, प्रधान मंत्री मोदी के प्रयासों के कारण, भारत ने राजनीतिक स्थिरता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, लोक कल्याण, निवेशक-अनुकूल एजेंडा और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2024 पूरी दुनिया के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल दुनिया के 40 लोकतांत्रिक देशों में चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों में करीब 3.3 अरब लोग मतदान करेंगे।(वार्ता)
Tuesday, October 8
Breaking News
- मैट्स विश्वविद्यालय में “संवाद” का आयोजन
- राष्ट्रीय तीरंदाजी में अवनी और वेदांत का चयन
- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
- प्रधानमंत्री कल किसानों के खाते में जारी करेंगे किसान निधि की 18वीं किश्त : शिवराज सिंह चौहान
- ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे किये
- ब्रेक के बाद काम पर वापस लौटे अरमान
- द साबरमती रिपोर्ट की टीम ने गरबा इवेंट में शुरू किया फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन
- रायपुर में नवरात्रि का सबसे बड़ा उत्सव – ‘My Family Garba Night
- हसदेव बचाओ के नाम पर भारत की विकास परियोजनाओं को बाधित करने वाले एनजीओ का आयकर विभाग ने किया पर्दाफाश
- अदाणी फाउंडेशन ने पोषण माह के तहत आयोजित किए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम