मुंबई (mediasaheb.com)| बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर सिल्वर स्क्रीन पर महान कवि, साहित्यकार और दार्शनिक गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे । अनपुम ने अपनी 538वीं फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, रबीन्द्रनाथ टैगोर की निभाएंगे।अनुपम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह अपनी अगली फिल्म में रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। अनुपम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबीन्द्रनाथ के आउटफिट से मिलते जुलते आउटफिट पहने नजर आए। लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में अनुपम नजर आए। वह जमीन की ओर देख रहे हैं, और कुछ सोच रहे हैं। (वार्ता)