ब्यूटी मेकअप सेमिनार में खंडवा की अंकिता सावनेर को बुरहानपुर में मिला प्रथम स्थान
पेशवा ब्राइडल लुक से किया सबको मंत्रमुग्ध
खंडवा की बेटी अंकिता भरत सावनेर ने ब्यूटी एंड मेकअप के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में बुरहानपुर के इंदिरा नगर क्षेत्र में संपन्न हुए 15 दिवसीय ब्यूटी एंड मेकअप सेमिनार में उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1 जून से 15 जून तक चले इस सेमिनार में अंतिम दिन प्रतिभागियों को लाइव ब्राइडल मेकअप प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस दौरान अंकिता ने मॉडल अनामी को पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पेशवा ब्राइडल लुक में इतनी खूबसूरती से सजाया कि निर्णायकों ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता घोषित किया। उनकी प्रस्तुति को उपस्थित जनों की भरपूर सराहना मिली।
कार्यक्रम का संचालन मुंबई से आए ब्यूटी एक्सपर्ट श्री संतोष पाटिल और हेयर स्टाइल आर्टिस्ट ज्योति भागवत द्वारा किया गया। कुल पाँच प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, जिन्हें स्किन केयर, हेयर स्टाइलिंग और ब्राइडल मेकअप की व्यावसायिक ट्रेनिंग दी गई। खंडवा के टपालचाल क्षेत्र निवासी अंकिता सावनेर ने साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से होते हुए भी अपने आत्मविश्वास, मेहनत और हुनर से यह मुकाम हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद अंकिता ने कहा, इस प्रशिक्षण ने मेरे आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है। मेरा सपना है कि मैं खंडवा में अपना खुद का ब्यूटी स्टूडियो शुरू करूं और अन्य युवतियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाऊं।
इस अवसर पर उनके पिता श्री भरत सावनेर, माता और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की। यह कार्यक्रम न केवल एक प्रशिक्षण अवसर था, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ।