मुंबई(mediasaheb.com)| बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन , बोमन ईरानी , अनुपम खेर से सजी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई को लेकर जल्द ही दस्तक देने वाले हैं। ऐसे में सफल और बेमिसाल निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’, दोस्ती के जज्बे को बखूबी दर्शाती हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई’, दोस्ती का ऐसा अनूठा संदेश देती हैं जिससे बढ़कर जिंदगी में और कुछ नही। Corona के दरम्यान शूटिंग शुरू हुई और Corona काल में फ़िल्म की शूटिंग खत्म हुई। फिल्म ऊंचाई में किरदार के रूप में सबसे पहले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के दिमाग में अमिताभ बच्चन का विचार आया जिन्होंने एक बार में ही फ़िल्म के लिए हामी भर दी। सूरज बड़जात्या कहते हैं कि,”अमित जी को स्क्रिप्ट में यह विचार वास्तव में पसंद आया कि हम सभी के अंदर हमारा एवरेस्ट है, जो हमे दिन ब दिन मजबूत करता है।”
तो वही एक्टर बोमन ईरानी के लिए भी यारी के पैमाने, जीवन की गहराई का मापदंड हैं और यही वजह हैं कि फिल्म ऊंचाई को बोमन अपने अजीज और दिवंगत दोस्त के लिए समर्पित करते हैं। भावुक बोमन ईरानी कहते हैं, “मुझे लगता है कि अनुपम एक उदार अभिनेता हैं जो चाहते थे कि मेरे साथी अभिनेता इस खूबसूरत फिल्म को करें। राजश्री आज मेरे लिए एक मंदिर है। पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि ऊंचाई एक उचित श्रद्धांजलि है, मेरे दिवंगत दोस्त को।”(lehren)