हैदराबाद, (mediasaheb.com)| बैंक कर्मचारियों की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) शनिवार को मुंबई में अपनी विशेष वेबसाइट ‘बैंक क्लिनिक‘ (#Bank clinic) लॉन्च करेगी।एआईबीईए (#AIBEA) ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ सुनील मेहता वेबसाइट लॉन्च करेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व एमडी और सीईओ और आईबीए के पूर्व अध्यक्ष और नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के वर्तमान प्रबंध निदेशक जी राजकिरण राय और आईबीए के अध्यक्ष और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम वी राव लंच समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।(वार्ता)