रायपुर (mediasaheb.com)|। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा पहली में प्रवेश पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन केन्द्रीय विद्यालय की आधिकारीक वेबसाईट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर 11 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। पूर्व में आनलाईन पंजीयन लिए 21 मार्च तक की तिथि निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 11 अप्रैल 2022 तक किया गया है। ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा एंड्रॉयड एप्प पर भी उपलब्ध कराई गई है। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाईट और एंड्रॉयड मोबाइल एप्प से भी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा निति 2020 के अनुसार कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। अभिभावकों से अनुरोध किया जाता है कि पोर्टल और एप्प का उपयोग करने से पूर्व निर्देशों का सावधानी से अवलोकन करें।
कक्षा दूसरी एवं अन्य कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड पर लिया जाएगा। पूर्णतः भरा हुआ प्रपत्र दस्तावेजों के साथ संबंधित विद्यालय को मेल द्वारा प्रेषित करें। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय की मुख्य वेबसाईट का अवलोकन कर सकते हैं।