• 500 से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ
रायपुर;(mediasaheb.com), अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के खरोरा तहसील के ग्राम रायखेड़ा में स्वास्थ्य जाँच के लिए बीते शनिवार को विशाल शिविर का आयोजन किया। अदाणी पावर लिमिटेड, रायखेड़ा के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 23 दिसंबर 2023 को आयोजित इस शिविर में समीपस्थ ग्राम भाटापारा, गैतरा, गौरखेड़ा, चिचोली, ताराशिव से ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर में अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों जिनमें स्त्री रोग, शिशुरोग, दंत रोग, हड्डी रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 512 मरीजों की जाँच की गयी और चिकित्सकीय परामर्श देते हुए उनके बीच आवश्यक निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर के शुभारम्भ अवसर पर ग्राम रायखेड़ा के पूर्व सरपंच सम्मानी श्री अंगेश्वर नायक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तिल्दा श्री डोगेन्द्र नायक, विधायक प्रतिनिधि श्री खिलावनजी शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष कुर्रे, पंच रामारुती वर्मा, चुन्नू निषाद एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक शामिल थे। अदाणी पावर लिमिटेड के हेड एचआर श्री भूपेंद्र सिंह बैस एवं अदाणी फाउंडेशन की टीम भी इस अवसर पर उपस्थित थी। शिविर के अंत में सभी अतिथियों ने अदाणी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए इसे निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अपने मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर तक उपलब्ध कराई जा रही है।