तिल्दा-नेवरा, रायपुर (mediasaheb.com) | शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आज शासकीय हाई स्कूल, तुलसी नेवरा में उत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में उत्थान परियोजना से जुड़े 27 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्थान परियोजना के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए टी वी पैनल्स एवं इंटरऐक्टिव पैनल्स के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को अधिक सुलभ और परिणामकारी बनाना रहा। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने इंटरऐक्टिव पैनल्स के विभिन्न टूल्स और फंक्शन्स का विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके कक्षा-कक्ष में विद्यार्थियों की रुचि, सहभागिता और सीखने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। गतिविधि आधारित शिक्षण विधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे सीखने का वातावरण और अधिक आकर्षक बन सके। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ उत्थान सहायकों की भी सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान साझा की गई शिक्षण तकनीकों को ध्यानपूर्वक समझा और अपनाया।
उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित उत्थान परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों में डिजिटल शिक्षण साधनों के उपयोग से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। कई शिक्षकों ने इसे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने वाला प्रभावी प्रयास बताया।
कार्यक्रम में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी, तिल्दा-नेवरा, श्री राजेन्द्र प्रसाद दास ने उत्थान कार्यक्रम के तहत शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को अद्यतन शिक्षण तकनीकों से परिचित कराते हैं और कक्षा संचालन को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को शिक्षा व्यवस्था के लिए उपयोगी बताया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता विकास की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।


