रायपुर, (mediasaheb.com)| महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा क्षेत्र में महिला उत्थान हेतु सामर्थ्यशाली विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायपुर जिले के ग्राम पंचायत ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र (गारमेंट प्रोडक्शन सेण्टर) की शुरुआत की गई है। यहॉं कुल 50 महिलाओं द्वारा पेटीकोट, नाइटी, कपड़े के बैग इत्यादि का निर्माण कर रेडीमेड कपड़े के बाजार में बेचा जाएगा। इस केंद्र में फाउंडेशन ने उच्च गुणवत्ता के वस्त्रों की सिलाई के लिए 16 इन्डस्ट्रीयल सिलाई मशीनें स्थापित की है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) परियोजना की स्थापना प्रदेश के हर तहसील में की जा रही है। अदाणी पॉवर लिमिटेड लिमिटेड रायखेड़ा के पास के ग्राम ताराशिव में महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) परियोजना के अंतर्गत मंगलवार, मई 16, 2023 को आयोजित एक उद्घाटन कार्यक्रम में वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन मुख्यअतिथि अदाणी पॉवर लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री जयदेब नंदा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अदाणी पावर लिमिटेड, रायखेड़ा के स्टेशन प्रमुख श्री गट्टू रामभव ने किया। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सरपंच ताराशिव श्री मनीष वर्मा, व्यापारी संघ, खरोरा के सदस्य श्री पुरषोत्तम लाल देवांगन उपस्थित थे।
RIPA का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन, प्रशिक्षण और बाजार संपर्क में पहुंच प्रदान कर उन्हें स्वायत्त विकास के साथ साथ विपणन और उत्पादन में कौशल का विकास करने की सुविधा भी प्रदान करना है। रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में कुल तीन RIPA परियोजना की स्थापना की जानी है जिसमें से एक इन्डस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत ताराशिव में स्थापित किया गया है। इस पार्क में कुल पांच गृह उद्योगों की स्थापना की जिम्मेदारी स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को दी जाएगी। अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय सहेली सशक्त सिलाई स्व-सहायता समूह को वस्त्र निर्माण केंद्र के लिए सहायता प्रदान की गई है।
उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए श्री जयदेब नंदा ने कहा कि,” अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा अपने निगमित सामाजिक सहभागिता के तहत आसपास के ग्रामों में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैं आप सभी महिलाओं को इस केंद्र की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। अदाणी फाउंडेशन भविष्य में भी इस तरह की सहयोग करता रहेगा।“
ग्राम ताराशिव के सरपंच श्री मनीष कुमार ने कहा कि, “ मेरे गाँव ताराशिव में राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी RIPA परियोजना की स्थापना एक ऐसा प्रभावी मंच होगा जो यहां की महिलाओं में कौशल विकास, आर्थिक सशक्तिकरण की स्वायत्तता को बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। मैं अदाणी पॉवर लिमिटेड तथा अदाणी फाउंडेशन को RIPA, ताराशिव के वस्त्र निर्माण केंद्र में इन्डस्ट्रीयल मशीन की स्थापना एवं अन्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।“
“अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा ने अपनी सीएसआर निर्वहन की संस्था अदाणी फाउंडेशन के आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और स्थायी विकास को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।आज RIPA परियोजना में एक पूर्णतः कार्यात्मक वस्त्र उत्पादन केंद्र की स्थापना से महिलाओं को विभिन्न कौशल विकास और आय उत्पादन की गतिविधियों में सक्रिय मदद मिलेगी और यही अदाणी समूह की प्रतिबद्धता है।“ अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा के स्टेशन प्रमुख श्री गट्टू रामभव ने कहा।
कार्यक्रम का सफल योजन सीएसआर हेड श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में तथा श्रीमती प्रीती प्रजापति, श्री खलीलेश्वर साहू, दीपाली दास, मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही उदय राम सिन्हा एवं अन्य फाउंडेशन कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी पॉवर लिमिटेड की ओर से वैश्विक स्तर पर सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के सुझावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना के कई कार्यक्रम संचालित करता है।