रायपुर (mediasaheb.com), आज दिनांक 16 September को मैट्स विश्वविद्यालय प्रांगण रायपुर में महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमे बाप्पा का विधि विधान से पूजन किया गया महाआरती में विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया कुलपति प्रोफेसर केपी यादव महानदेशक श्री प्रियेश पगारिया कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा उपस्थित रहे और उन्हें गणपति जी की आरती संपन्न कराई महाआरती में स्कूल ऑफ बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज के विभागध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता अपने साथी प्राध्यापकों के साथ संयोजन हेतु उपस्थित रहे और सभी विद्यार्थी द्वार दीप प्रज्वलन कर महाआरती को भव्यता से प्रस्तुत किया गया उसके बाद महा भंडारा का आयोजन, जिसमें बड़ी मात्रा में भक्तजन उपस्थित होकर प्रसादि ग्रहण किये अंत में विश्वविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के आनंदपुर्वक भाग लिया गया
Previous Article पूजा हेगड़े ने सिम्मा 2024 में किया परफार्म
Next Article ‘सोनचम्पा’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार