रायपुर (mediasaheb.com), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन रविवार 13अप्रैल2025 को कंचन अश्व परिसर,डीडी नगर में किया गया.
जिसका 200 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया.
शिविर में दंत एवं मुख रोग,मनोरोग,स्त्री रोग,आदि का जांच एवं परामर्श किया गया.
शिविर में वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ एवं सलाहकार डॉ गार्गी पांडे,मुख रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मिश्रा एवं डॉ प्रेक्षा,मेडिसिन विभाग से डॉ संजीव सिंह,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वर्णिमा,आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाहकार डॉ अखिलेश वर्मा एवं उनकी टीम डॉ आमियो विश्वास,डॉ मोहिंदर सिंह,डॉ शिल्पा आदि मौजूद रहे.
शिविर में कंचन अश्व परिसर के कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवानंद शर्मा जी एवं अध्यक्ष महोदय भी मौजूद रहे.
श्री पुष्पेंद्र सिंह जी,डॉ अभिषेक मिश्रा,रोशन शर्मा जी शिविर के आयोजक रहे.
शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी के द्वारा किया गया.