अयोध्या जी में संजय अनंत ‘रामायण प्रतिष्ठा अवार्ड’ से सम्मानित हुए
श्री रामजन्मभूमि अयोध्याजी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में समीक्षक, लेखक व द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय अनंत को ‘अन्तर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा सम्मान’, भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी की उपस्थिति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री(पूर्व ) श्री तीरथ सिंह रावत व पूज्य रामेश्वरनन्द जी के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया,मंच पर जूना अखाड़ा के पूज्य संत नारायण गिरी महाराज, पूज्य साध्वी कंचन गिरी उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री उपस्थित थे
यह सम्मान संजय जी को साहित्य में, फ़िल्म पत्रकारिता में लेखन व समीक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवियत्री अनामिका अम्बर भी उपस्थित थी, उन्होंने अपने ओजपूर्ण कार्यपाठ से सब का मन मोह लिया, संत महंतो की उपस्थिति में सभी ने काशी धाम, कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति का संकल्प लिया, बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हों रहें अत्यचार पर कड़ा रोष प्रगट किया
यह कार्यक्रम एन ए सी कमीशन द्वारा, उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा हैं, कार्यक्रम में देश विदेश से आए कलाकार रामायण पर आधारित अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस में नृत्य नाटिका, बैले, एकल नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य सम्मिलित हैं
द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश सचिव व नगर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अविजित रायजादा ने संजय जी को हार्दिक बधाई, देते हुए इसे नगर बिलासपुर का गौरव का क्षण बताया हैं, विमल साहित्य संस्थान की अध्यक्ष डॉ भारती भट्टाचार्य, समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपूर्व तिवारी, बहतराई के गौटियां व पूर्व सरपंच प्रफुल्ल सिन्हा, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश पाण्डेय, उद्योगपति श्री दीपक गुप्ता जी ने संजय जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैं
ज्ञात हों अयोध्या में आयोजित रामायण को समर्पित यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव 26 सितम्बर को आरम्भ को हर 28 सितम्बर को भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न होगा