कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक श्री पुरेन्दर मिश्रा ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वच्छ घर में माता लक्ष्मी जी का वास होता हैं वैसे ही स्वच्छ मन में विद्या की देवी मां सरस्वती जी का वास होता हैं, इसलिए हमे अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के साथ ही विद्यार्थियों को माता-पिता का आदर-सम्मान करने के साथ ही उन्हें नशे दूर रहने की सलाह देते हुए, मोबाइल में स्क्रीन स्पेंड टाइम कम करने का भी अनुरोध किया। इस दौरान सफाई एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक सन्देश स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर तैयार करके एवं स्वच्छ सिग्नेचर ड्राईव चलाकर दिया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुनीता चंसौरिया, कार्यक्रम अधिकारी, दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर, श्रीमती रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर, , डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, कार्यक्रम अधिकारी, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, रायपुर, रहे। इस कार्यक्रम में जिला संगठक डॉ. सुनील तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी यूटीडी कमलेश शुक्ला, गणमान्यजनों, रासेयो के 20 इकाइयों के करीबन 650 से भी अधिक स्वयंसेवको ने अपनी सहभागिता निभाई।
रायपुर (mediasaheb.com)| स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्टोरेट स्थित ऑक्सीजोन में विश्वविद्यालय स्तरीय स्वच्छता जागरूकता महाअभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह अभियान पं. रविशंकर शुक्ल विवि. के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल जी के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एल.एस गजपाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्वयं सेवकों ने ऑक्सीजोन के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर, मल्टीलेवल पार्किंग परिसर, गौरव पथ से लगभग 100 बोरी पॉलीथिन कचरा एकत्र किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता ही सेवा थीम पर बनाए गए पोस्टर व रंगोली रही।