नई दिल्ली, (mediasaheb.com) | भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की समाप्ति के बाद कहा कि उनके लिये दो ओलंपिक पदक जीतना एक सपना सच होने जैसा है। 22 साल की उम्र में मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। एक ही ओलंपिक खेलों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहली भारतीय हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ये पदक अर्जित किए। हालाँकि वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर तीसरा पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन मनु के प्रदर्शन ने उन्हें एक ओलंपिक में सबसे सफल भारतीय एथलीट के रूप में स्थापित किया।
मनु भाकर ने कहा, “ मैंने यहां पेरिस में जो हासिल किया है, उस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है। दो ओलंपिक पदक जीतना एक सपना सच होने जैसा है और जबकि मैं तीसरे के बहुत करीब थी। यह हमारे कोचों के समर्थन और हम पर उनके विश्वास के बिना संभव नहीं होता। मैं एनआरएआई, ओजीक्यू, एसएआई,खेल मंत्रालय, हमारे प्रायोजकों और हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद देना चाहती हूं। मैंने बहुत कुछ सीखा है, लेकिन अभी और काम किया जाना बाकी है, लेकिन अब आराम करने और जो मैंने हासिल किया है उसका जश्न मनाने का समय है।” 2020 टोक्यो ओलंपिक में असफलताओं का सामना करने के बाद मनु ने मजबूत वापसी के लिए अपने कौशल और मानसिक खेल को परिष्कृत किया। पेरिस 2024 में अपने दो पदकों के साथ मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।(वार्ता)
Sunday, February 1
Breaking News
- 1 फरवरी का राशिफल: ग्रहों की चाल से किन राशियों की खुलेगी किस्मत?
- एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन को मिला डब्ल्यूसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार
- ईरान की ओर बढ़ रहे युद्धपोत, ‘वेनेजुएला ऑपरेशन’ से भी बड़ा प्लान? ट्रंप की रणनीति पर सवाल
- एपस्टीन फाइल्स के 30 लाख दस्तावेज होंगे सार्वजनिक, मीरा नायर का नाम क्यों जुड़ा?
- यूपी में भीषण सड़क हादसा: 100 की रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत
- उद्यमियों ने रखीं मांगें, डिफेंस कॉरिडोर में भूमि आवंटन, इंडस्ट्रियल लैंड को फ्रीहोल्ड करने का प्रस्ताव
- एम.पी. ट्रांसको के सैलरी खाता धारकों के लिये बैंक ऑफ महाराष्ट्र देगा
- ‘ममता सरकार का दौर खत्म’, अमित शाह का बड़ा दावा; TMC पर बंगाल को बांटने का आरोप
- मुख्यमंत्री योगी का आह्वान, सीएसआर से प्रदेश के विकास में सहभागी बनें उद्योग समूह
- यूपी को मिलेगा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नया इंजन


