नई दिल्ली (mediasaheb.com)| देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष औ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंधक किया गया है। जिन सात राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल की तीन, उत्तराखंड की दो और मध्य प्रदेश, बिहार पंजाब और तमिलनाडु की एक़-एक सीट शामिल है।
पश्चिम बंगाल की जिन चार सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें से तीन दक्षिण बंगाल की मानिकतला, रानाघाट दक्षिण और बगदाह सीट तथा चौथी सीट उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज की है।हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव हैं। 2022 में प्रदेश के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने विकास कार्यों में कमी का हवाला देते हुए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इस उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा के होशियार सिंह के साथ है।
उत्तराखंड की दो सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ पर मतदान हो रहा हैं। गत अक्टूबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। मंगलौर सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बसपा ने सहानुभूति बटोरने के लिए दिवंगत सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है। बद्रीनाथ सीट में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत सिंह भुटोला के बीच है।
तमिलनाडु में विक्रवंडी सीट से विधायक रहे एन पुगाझेंथी का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था। उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के मैदान में न होने के कारण राष्ट्रीय जंनतात्रिक गठबंधन की सहयोगी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने सी. अंबुमणि को मैदान में उतारा है। द्रमुक ने अन्नियुर शिवा और एनटीके ने अभिनय पोन्नीवलवन को टिकट दिया है,
पंजाब के जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट से चुनाव जीतने वाले शीतल अंगुरल मार्च 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से लड़े मोहिंदर पाल भगत इस बार आप के टिकट से उपचुनाव में उतरे हैं। कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा है।
पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक बीमा भारती एक बार फिर चुनाव में उतरी हैं। बीमा भारती 2005 में राजद के टिकट से पहली बार विधायक बनीं, फिर 2010, 2015 और 2020 में जदयू के टिकट से चुनाव में जीत दर्ज की। सुश्री बीमा के खिलाफ शंकर सिंह (लोजपा) मैदान में थे। जो इस बार निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार से विधायक कमलेश शाह ने 2023 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव में जीत दर्ज की। वह छह महीने बाद ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। श्री शाह 2013 से इस सीट पर काबिज हैं और अब भाजपा के टिकट पर उपचुनाव में उतरे हैं।
इन सभी सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।(वार्ता)
Tuesday, July 1
Breaking News
- सुकमा में 30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया गया राज मिस्त्री का प्रशिक्षण, जिला प्रशासन की अभिनव पहल
- मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्था को लेकर जनहित याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने हेल्थ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजनों के लिए आर्थिक राहत और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही दृष्टियों से वरदान साबित हो रही
- सरकार की 81 लाख राशनकार्ड धारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने की योजना फिलहाल अटकी, बढ़ाई समय-सीमा
- T20 World Cup 2026: 13 टीमें तय, बाकी 7 जगहों के लिए 22 टीमों में जबरदस्त टक्कर
- CG में प्राचार्यों के प्रमोशन पर रोक हटी, HC ने माना राज्य शासन की प्रमोशन नीति सही, पदोन्नति के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज
- एमपी के 30 जिलों आज भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में सबसे ज्यादा असर; 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरेगा
- राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
- चैटजीपीटी दिलायेगी आपको आपकी ड्रीम जॉब, ऐसे करें यूज
- 2-0 से पीछे नहीं रहना चाहेगा भारत – इंग्लिश गेंदबाज ने बुमराह को लेकर क्या दी सलाह?