बिलासपुर (mediasaheb.com)| आपातकाल में पत्रकारिता आपातकाल यानि इमरजेंसी के 50 वर्ष.. ज़ब लोकतंत्र ताले में बंद था उन दिनों पत्रकारिता का मतलब क्या था?? वे झुकने कहते तो कुछ पत्रकार जमीन के रेंगने लगते…टीवी और आकाशवाणी तो सरकार के कब्ज़े में थी, अख़बार छपने के पहले सेंसर किए जाते , अधिकारी पढ़ते और संपादक को बताते की क्या काटना है और क्या छापना है..कब किसे पुलिस उठा कर ले जाएगी, किसी को पता नहीं होता था..इस दौर में जो न झुके न ज़मीन में रेंगे न अपनी कलम बेचीं धर्मवीर भारती उन में से एक थे…अब इस क्रांतिकारी कविता मुनादी के अंश को पढ़िए..