नई दिल्ली (mediasaheb.com)| केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। श्री चौहान ने योजनाओं के लिये विभागीय कार्य योजना के सभी पहलुओं को समझते हुये स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने के लिये मजबूत कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य उनके लिये एक सपने की तरह है और सभी से तीन वर्ष की समय सीमा से पहले लक्ष्य हासिल करने के लिये काम करने का आह्वान किया। (वार्ता)