नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अंशधारकों की जानकारी – प्रोफाइल अद्यतन करने के लिए नया सॉफ्टवेयर जारी किया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यहां कहा कि ईपीएफओ के रिकॉर्ड में सदसों के डेटा की एकरूपता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे सेवाएं ऑनलाइन निर्बाध रूप से और सही सदस्य को प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा गलत भुगतान या धोखाधड़ी के किसी भी जोखिम से बचा जा सकेगा।
ईपीएफओ के सदस्य नए सॉफ्टवेयर से नाम, लिंग, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, राष्ट्रीयता, आधार आदि जैसे सदस्य डेटा में परिवर्तन और सुधार के लिए ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं और संबंधित निर्धारित दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।
ऐसे सभी अनुरोध संबंधित नियोक्ताओं के माध्यम से देश भर के ईपीएफ कार्यालयों को भेजे जाते हैं। सदस्यों ने इस नई सुविधा का उपयोग करके अपने अनुरोध दाखिल करना शुरू कर दिया है। लगभग 40,000 को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पहले ही स्वीकृत कर दिया गया है। अनुरोध नियोक्ताओं के पास पहुंचते हैं, जो सत्यापन के बाद इसकी मंजूरी के लिए अनुशंसा करते हैं। उन्हें अब तक 2.75 लाख ऐसे अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
उचित केवाईसी और मेल खाते सदस्य प्रोफाइल से ईपीएफओ को सदस्य को तत्काल सेवाएं प्रदान करने में सुविधा होती है और अग्रिमों का स्वत: निपटान, पीएफ खाते का स्वत: हस्तांतरण, ई-नामांकन आदि, इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती।
ईपीएफओ अंशधारकों और वित्तीय लेन-देन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है। वर्तमान में, लगभग 7.5 करोड़ सदस्य हर महीने भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं में सक्रिय हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में ही सामाजिक सुरक्षा लाभों जैसे आवास के लिए अग्रिम राशि, बच्चों की शिक्षा, विवाह, बीमारी, अंतिम भविष्य निधि निपटान, पेंशन, बीमा आदि के रूप में लगभग 87 लाख दावों का निपटारा किया गया।(वार्ता )
Friday, May 9
Breaking News
- भस्मआरती में बैठने वालों की संख्या घटेगी, चलित भस्मआरती के जरिए महाकाल के दर्शन कराएंगे
- उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए, विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
- कराची समेत पूरा पाकिस्तान कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकता है INS Vikrant जानिए ताकत
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- आज जुमे की नमाज में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए सामूहिक दुआ की जाएगी
- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, 1600 मीटर की दौड़ का समय 30 सेकंड बढ़ाकर 6 मिनट 15 सेकंड किया
- महाकाल की नगरी में अब लव जिहाद की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपयों का इनाम
- जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री में सारंग, धनुष तोप सहित एलएफजी को तेजी से बनाने का काम जारी
- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया
- पर्वतमाला परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में 17 स्थानों पर रोपवे बनाए जाएंगे, अब टेंडर की तैयारी शुरू