मुंबई, (mediasaheb.com)| बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने बताया कि वह जब दो वर्ष के थे तब अमिताभ बच्चन ने उनके गाल पर चिकोटी काटी थी और उन्हें आर्शीवाद दिया था। इमरान ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में काम किया है। उन्हांने बताया, फिल्म चेहरे में काम करने की वजह अमिताभ बच्चन रही। अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और बेहद प्रोफेशनल हैं। चेहरे में मेरा किरदार नेगेटिव था। अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलकार के साथ काम करना शानदार अनभुव रहा। चेहरे के सीन्स में मै अमिताभ बच्चन पर चिल्लाता था, जिस बात का मुझे बेहद बुरा लगा। मेरी मां ने मुझे बताया था कि जब मैं दो वर्ष का था तब अमिताभ बच्चन ने चिकोटी काटी थी और आर्शीवाद दिया था। (वार्ता)
Previous ArticlePM मोदी ने देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्ति दिलायी : अमित शाह
Next Article शक्तिमान प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है- मुकेश खन्ना