मुंबई, (mediasaheb.com)| नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 में छोटा भीम और लिटल सिंघम लोगों के साथ मस्ती करता नजर आयेगा। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने एंटरटेनमेन्ट पार्टनर के रूप में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले 2024 के साथ हाथ मिलाया है।नई दिल्ली पुस्तक मेला 18 फरवरी तक होगा।चिल्ड्रन्स पैविलियन में रोज़ाना कई सैशन्स होंगे, जहां एंटरटेनमेन्ट पार्टनर वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के द्वारा पोगो, कार्टून नेटवर्क, डिस्कवरी किड्स, डिस्कवरी चैनल और एनिमल प्लेनेट की ओर से रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।रोमांच को बढ़ाते हुए प्रतिष्ठित टून स्टार्स जैसे छोटा भीम और लिटल सिंघम ने सप्ताहान्त के दौरान मेले में आने वाले बच्चों को लुभाकर उन्हें यादगार अनुभव प्रदान किया। रोचक कार्यशालाओं से लेकर मनोरंजक परफोर्मेन्स और इंटरैक्टिव सत्रों तथा भारत के सुपरहीरो जैसे लिटल सिंघम और छोटा भीम तक वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने सब कुछ कवर किया है।
पोगो, कार्टून नेटवर्क और डिस्कवरी चैनल ने एक साथ मिलकर भारतीय सुपरहीरोज़ जैसे लिटल सिंघम और छोटा भीम के परफोर्मेन्स, कार्यशालाओं तथा कार्टून नेटवर्क के सुपरहीरोज़ के साथ इंटरैक्टिव सत्रों के आयोजन की योजना भी बनाई है।(वार्ता)