मुंबई (mediasaheb.com)| विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एसबीआई, आईसीआईआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट से उबरकर आज मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.06 अंक की तेजी के साथ 71,595.49 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.55 अंक चढ़कर 21,782.50 अंक हो गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट का रुख रहा। इससे मिडकैप 0.82 प्रतिशत गिरकर 39,569.57 अंक और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत का नुकसान उठाकर 45,650.30 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3932 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1316 में लिवाली जबकि 2518 में बिकवाली हुई वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही। बीएसई के पांच समूहों में लिवाली हुई। इससे एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.37, हेल्थकेयर 0.34, बैंकिंग 1.48 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर मजबूत रहे। वहीं, ऊर्जा 1.30, इंडस्ट्रियल्स 1.21, दूरसंचार 1.45, यूटिलिटीज 1.36, धातु 1.62, तेल एवं गैस 1.97, पावर 1.10 और कैपिटल गुड्स समूह के शेयर 0.86 प्रतिशत गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.02, जापान का निक्केई 0.09 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही। कारोबार की शुरूआत में 18 अंक फिसलकर 71,410.29 अंक पर खुला सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 71,200.31 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 71,676.49 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 71,428.43 अंक के मुकाबले 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,595.49 अंक पर रहा।
वहीं, निफ्टी नौ अंक बढ़कर 21,727.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,629.90 अंक के निचले जबकि 21,804.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,717.95 अंक की तुलना में 0.30 प्रतिशत चढ़कर 21,782.50 अंक हो गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एसबीआई 3.55, सन फार्मा 2.31, आईसीआईआई बैंक 2.14, एक्सिस बैंक 1.39, बजाज फाइनेंस 1.17, टाइटन 1.17, नेस्ले इंडिया 1.09, एशियन पेंट 0.76, कोटक बैंक 0.69, रिलायंस 0.67, इंडसइंड बैंक 0.55, विप्रो 0.29, आईटीसी 0.28, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26, टेक महिंद्रा 0.15 और बजाज फिनसर्व 0.03 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.40, भारती एयरटेल 1.88, एनटीपीसी 1.84, टाटा स्टील 1.67, इंफ़ोसिस 1.39, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.27, पावरग्रिड 1.12, टाटा मोटर्स 1.03, मारुति 0.56, अल्ट्रासिमको 0.51, एलटी 0.38, एचसीएल टेक 0.15 और टीसीएस के शेयरों ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)
Tuesday, July 1
Breaking News
- लाखों भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है धूनी वाले दादा का मंदिर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- लाखों भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है धूनी वाले दादा का मंदिर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- अमरनाथ यात्रा से पहले मौसम भक्तों के अनुकूल, छह जुलाई तक फेरबदल के आसार नहीं
- भारतीय स्मार्टफोन बाजार में AI+ ब्रैंड देगा दस्तक
- बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
- एमपी के झाबुआ में बनेगी 4-लेन सड़क, 19 गांवों से ली जाएगी जमीन
- मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अधीन 15 हजार वक़्फ सम्पतियां रजिस्टर्ड, खुलेंगे ऑनलाइन बैंक खाते, सेन्ट्रल बैंक से हुआ करार
- रेलवे कैंसल टिकट पर कर रहा बड़ी राहत देने की तैयारी, खत्म हो सकता है यह चार्ज
- स्कूल की छात्राओं के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क साइकिल वितरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये
- उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी