रायपुर (mediasaheb.com), आज दिनांक 7 फ़रवरी दिन बुधवार शाम 4 बजे प्रातः स्मरणीय परम पूज्य स्वामी महामंडलेश्वर प्रज्ञानानंद जी सरस्वती महाराज जी के रायपुर अल्प प्रवास के दौरान शंकर नगर के सिंधू पैलेस में आशीर्वाद व प्रबोधन का कार्यक्रम भारतीय सिंधू सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश व आदरणीय सच्चिदानंद उपासने जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .
स्वामी जी के साथ साथ महामंडलेश्वर राजेश्वरानंद जी महाराज , रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा जी , भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी जी , शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत के यशस्वी अध्यक्ष मुरली केवलानी जी भी गरिमामयी कार्यक्रम के साक्षी रहे , स्वामी जी सत्य सनातन धर्म की विस्तृत व्याख्या के साथ दैनिक जीवन में उच्च आचरण के साथ अनुशासन का संयोजन किस प्रकार रखा जाये इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया , स्वामी जी ने स्वर्गीय कन्हैयालाल छुगानी जी के पुण्य कार्यो को रेखांकित करते हुए उनके जीवन से जुड़े कुछ संस्मरण भी याद किये , कार्यक्रम में स्वामी जी के परिचय देने के साथ साथ मंच का सफल संचालन भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी ने किया , उपासने जी ने वर्ष 2016 में रायपुर के स्वामी जी के प्रवास कार्यक्रम को याद करते हुए वर्तमान आयोजनों की जानकारी दी , विधायक पुरन्दर मिश्रा जी ने रायपुर उत्तर विधानसभा की धरा पर स्वामी जी का आभार प्रगट करते हुए स्वागत सत्कार किया .
कार्यक्रम में प्रताप थारवानी राजकुमार बजाज , अशोक माखीजा , अशोक पंजवानी , भरत माखीजा , प्रहलाद शादीजा , मुरली शादीजा , अमित डोये , अलोक श्रीवास्तव , सौरभ जैन , जयचंद प्रजापती , साध्वी सौम्या , नीलकंठ त्रिपाठी , भजनदास तलरेजा , राजेश वाधवानी , योगेश राघवानी , नीलम सिंह , राजीवलोचन श्रीवास्तव , मधुसूदन शर्मा , बी डी थदलानी , लद्धाराम नैनवानी , इन्दर जैन , मित्र सेन धीमान अदि के साथ 100 से अधिक की संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु शामिल हुए