रायपुर (mediasaheb.com)| देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट ने श्री राम मंदिर की स्थापना की स्मृति के रूप मे व्यापारिक संगठनों को श्री राम मंदिर का मॉडल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी जी सहित व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट ने श्री राम मंदिर की स्थापना की स्मृति के रूप मे व्यापारिक संगठनों को श्री राम मंदिर का मॉडल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। उन्होनें आगे कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज़ से ऐतिहासिक बनने जा रहा है जिसके लिये देश भर में सभी वर्गों के लोगों में बेहद उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है। श्री राम भारत की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता एवं मर्यादा के प्रत्येक हैं और राम का राज सही अर्थों में इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का साक्षात दर्शन है। 22 जनवरी को देश भर के बाज़ारों में बृहद स्तर पर दीपावली मनाई जाएगी तथा व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के घरों में श्री राम ज्योति भी जलाई जाएगी। इसके अलावा बाज़ारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी के माध्यम से 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आम लोगों को दिखाया जाएगा। 22 जनवरी तक श्री राम मंदिर के उद्द्घाटन से देश में 1 लाख करोड़ रुपये एवं प्रदेश में 3 हजार करोड रूपये के व्यापार होने की ओर अग्रसर है। पूरा भारतवर्ष राम मय हो गया है।
उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम सहित व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, राजेन्द्र जग्गी, महेश जेठानी, विक्रांत राठौर, विनोद साहू, अशोक छेतिजा, दर्शन निहाल, विवेक गर्ग, टी. श्रीनिवास रेड्डी, प्रृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, सरल मोदी, नरेन्द्र हरचंदानी, सूर्यकान्त पटेल, अंजत अग्रवाल, दिनेश साहू, संजीत गोयल, नानक तनवानी, प्रहलाद सादिजा, परमानन्द जैन, पुरूषोत्तम देवांगन, जीवत बजाज, रविन्द्रर सिंह चावला, अजीत द्विवेदी, नितिन भटनागर, सुरेश पारख, राजू आहुजा, विनय कृपलानी, तनेश आहूजा, देवराज गुरनानी, सुरेश वासवानी सहित अन्य व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।