नई दिल्ली (mediasaheb.com)| मध्यप्रदेश (#Madhya Pradesh) का सांस्कृतिक महानगर ग्वालियर आज अयोध्या (#Ayodhya) से हवाई मार्ग से जुड़ गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से बेंगलुरु, दिल्ली और अयोध्या के लिए नयी उड़ानों का शुभारंभ किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीडियो लिंक से जुड़े। एयर इंडिया एक्सप्रेस इन उड़ानों को प्रतिदिन संचालित करेगी।
दिल्ली में राजीव गांधी भवन स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विमान सेवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए श्री सिंधिया ने कहा, “आज ग्वालियर के लिए एक ऐतिहसिक दिन है जब यह शहर देश की राजनीतिक राजधानी ‘दिल्ली’, देश के ‘IT राजधानी’ बेंगलुरु और प्रभु श्री राम की नगरी ‘अयोध्या’ से जुड़ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शुरू की जा रही यह उड़ाने, हफ्ते में सातों दिन चलाई जाएंगी और इस से ग्वालियर के विमानन कनेक्टिविटी बढ़ेगी।” (वार्ता)
Previous Articleराज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री राम मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Next Article भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाया रिवर्स टाइम टेबल


