अयोध्या, (mediasaheb.com)| भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यहां यह जानकारी दी। न्यास ने बताया कि आज राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज , सिंह , हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं। ये मूर्तियाँ राजस्थान के भरतपुर जनपद के ग्राम बंसीपहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी है।(वार्ता)