करुणाधाम द्वारा रवीन्द्र भवन में करवाया जा रहा है भव्य आयोजन
भोपाल(mediasaheb.com)| करुणाधाम आश्रम द्वारा रवीन्द्र भवन के हंस ध्वनि सभागृह में रविवार 7 जनवरी को शाम 6:30 बजे “गाथा श्रीराम मंदिर की’’ संगीतमय महागाथा प्रस्तुति करवाई जा रही है। इसमें राम जन्म-भूमि के संघर्ष के इतिहास की भव्य प्रस्तुति की जायेगी। आश्रम के श्री शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज के सानिध्य में भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अभिनेता एवं वक्ता मोहित शेवानी संगीतमय महागाथा की प्रस्तुति देंगे। बॉलीवुड रायटर एवं गीतकार प्रबुद्ध सौरभ मंच संचालन करेंगे तथा ह्रदय बैण्ड के शुभम नाथानी द्वारा संगीत दिया जायेगा। राम जन्म-भूमि की तपस्या एवं संघर्ष की सत्य गाथा के इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिये नि:शुल्क पास करुणाधाम आश्रम के कार्यालय में उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी, 2024 राम जन्म-भूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। पूरे विश्व के सनातनी हिन्दुओं में उत्सव एवं उमंग की लहर है। उत्सव और आनंद के इसी भाव के साथ “गाथा श्रीराम मंदिर की’’ का आयोजन किया जा रहा है।