नई दिल्ली, (mediasaheb.com)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु करेंगे। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी संचार विभाग के प्रभारी जय राम रमेश ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी की पूर्व से पश्चिम की तरफ होने वाली इस यात्रा का नाम “भारत न्याय यात्रा” होगा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे मणिपुर की राजधानी इम्फाल से हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तक करीब 4,500 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी और अब इम्फाल से दूसरे चरण की यात्रा शुरु करेंगे, जो करीब 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यात्रा के दौरान श्री गांधी 14 राज्यों के 85 जिलों से होते हुए, यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने बताया की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की दूसरी चरण की श्री गांधी की यह “न्याय यात्रा” देशवाशियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी।
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि 21 दिसंबर को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मत से प्रस्ताव आया कि श्री गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम तक करना चाहिए। बैठक में तय किया गया कि श्री गांधी की यात्रा का दूसरा चरण इम्फाल से शुरु होकर मुंबई तक चलेगा। श्री वेणुगोपाल ने मणिपुर से यात्रा शुरु करने के सवाल पर कहा कि यह राज्य देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पार्टी यात्रा , इम्फाल से शुरू कर मणिपुर के लोगों के घावों पर मलहम लगाने की भी कोशिश करना चाहती है। उनका कहना था कि पहले चरण में गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों को कवर करते हुए लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की थी और इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस बार की यात्रा पैदल के साथ साथ बस से भी होगी।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर निकलेगी। पहली यात्रा के दौरान श्री गांधी ने जहां आर्थिक विषमताओं, ध्रुवीकरण और तानाशाही के मुद्दे उठाए वहीं अब न्याय यात्रा में देश के लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देने के साथ ही श्री गांधी देश के लोगों के लिए न्याय मांगेंगे। इंडिया गठबंधन के नेताओं के यात्रा में शामिल होने संबंधी सवाल पर श्री वेणुगोपाल ने स्पष्ट जवाब नही दिया लेकिन कहा कि यात्रा से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श चल रहा है। उनका यह भी कहना था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने यात्रा में भाग लिया था।(वार्ता)
Friday, March 14
Breaking News
- 14 मार्च 2025 का राशिफल: मेष, कर्क, तुला, कुंभ वालों की स्थिति आज तनावपूर्ण हो सकती है
- दिल्ली में लाभार्थियों का कार्ड बनाने का काम होगा शुरू, जल्द मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, 10 लाख तक इलाज फ्री
- फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल
- भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव
- इटली के शहर नेपल्स में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई इमारतों और संपत्तियों को हुआ नुकसान
- समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
- देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- देश में होली, दीपावली तब तक मना सकते हैं, जब तक सनातनियों की संख्या ज्यादा
- यूपी में होली के मौके पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की छींटे न पहुंच सकें, प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए
- सूडानी सशस्त्र बलों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के हमले में 10 लोगों की मौत, 23 घायल
- कांग्रेस के आरोप पर ईडी पर चढ़ गया ‘भगवा रंग’ को लेकर सीएम साय का पलटवार