मुंबई, (mediasaheb.com)| चीन के ब्याज दर में निवेशकों की उम्मीद से थोड़ा कम कटौती करने से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबर गया।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.43 अंक की तेजी लेकर 65,216.09 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी 83.45 अंक चढ़कर 19,393.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिड कैप 0.87 प्रतिशत की छलांग लगाकर 30,528.40 अंक और स्मॉल कैप 0.71 प्रतिशत उछलकर 35,535.38 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3907 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2097 में लिवाली जबकि 1623 में बिकवाली हुई वहीं 187 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 38 कंपनियां हरे जबकि शेष 13 लाल निशान पर रही। बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान यूटिलिटीज 2.56, कमोडिटीज़ 0.95, CD 0.50, ऊर्जा 0.04, F M C G 0.61, वित्तीय सेवाएं 0.42, हेल्थ केयर 0.79, इंडस्ट्रीयल्स 0.92, IT 0.88, दूरसंचार 0.61, ऑटो 0.13, बैंकिंग 0.36, कैपिटल गुड्स 1.09, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, धातु 1.19, तेल एवं GAS 0.27, POWER 2.31, रियल्टी 1.03 और टेक समूह के शेयर 1.00 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.69, जर्मनी का डैक्स 0.79 और जापान का निक्केई 0.37 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि हांकांग का हैंगसेंग 1.82 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.24 प्रतिशत गिर गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक की गिरावट लेकर 64,852.70 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। हुई लिवाली की बदौलत कारोबार के अंतिम चरण में यह 65,335.82 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 64,948.66 अंक के मुकाबले 0.41 प्रतिशत की तेजी लेकर 65,216.09 अंक पर रहा।
वहीं, निफ़्टी 11 अंक की बढ़त लेकर 19,320.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,296.30 अंक के निचले जबकि 19,425.95 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,310.15 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत उछलकर 19,393.60 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की तेजी पर रही 24 कंपनियों में से पावरग्रिड ने सबसे अधिक 2.74 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही बजाज फाइनेंस 2.70, इंडसइंड बैंक 2.06, भारती एयरटेल 1.85, NTPC 1.63, आईटीसी 1.31, बजाज फिनसर्व 1.30, इंफोसिस 1.16, नेस्ले इंडिया 1.04, ऐक्सिस बैंक 1.01, टीसी एस 1.01, टाइटन 0.95, टाटा स्टील 0.95, एलटी 0.91, टाटा मोटोर्स 0.80, विप्रो 0.63, आई सी आई सी आई बैंक 0.39 और सन फ़ार्मा के शेयर 0.21 प्रतिशत तक मजबूत रहे।
वहीं, जीयो फाइनेंस ने सबसे अधिक 5.00 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही रिलायंस 1.50, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.87, मारुति 0.30, एस बी आइ 0.28, अल्ट्रासिम्को 0.17 और एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.13 प्रतिशत की गिरावट पर रहे।(वार्ता)
Thursday, January 29
Breaking News
- लापरवाही पर एजेंसी होगी टर्मिनेट : राज्यमंत्री गौर
- एमपी में 14 IPS अफसरों के तबादले, संजय कुमार बने भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर
- सरगुजा ओलंपिक का बिगुल, 3.50 लाख खिलाड़ियों का पंजीयन, CM साय ने किया लोगो और शुभंकर ‘गजरु’ का अनावरण
- सतना में युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, BJP मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ब्रेक, बोला- दुरुपयोग की आशंका गंभीर
- किसानों के लिए बड़ी सौगात: मुजफ्फरनगर के मोरना में गंगा किसान सहकारी चीनी मिल का होगा आधुनिकीकरण
- सस्ती-निर्बाध बिजली पर फोकस : उत्तर प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी
- झारखंड में कोयले की कई पुरानी खदानें होंगी बंद, भंडार घटने से कंपनियां बता रहीं घाटे का सौदा
- कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 99 हिंदू बंगाली परिवारों का होगा स्थायी पुनर्वासन
- जमशेदपुर में 24 अवैध बिल्डिंग ध्वस्त करने का आदेश, हाई कोर्ट ने याचिकाओं पर की सुनवाई


