मुंबई (mediasaheb.com) अमेरिकी फेड रिज़र्व के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद धूमिल होने से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर IT, टेक, POWER और धातु समेत सत्रह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।
BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.36 अंक की गिरावट लेकर 65 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 64,948.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 55.10 अंक उतरकर 19,310.15 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिड कैप 0.41 प्रतिशत टूटकर 30,265.32 अंक और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत गिरकर 35,283.32 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3748 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2086 में बिकवाली जबकि 1526 में लिवाली हुई वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 39 कंपनियां गिरावट जबकि 10 तेजी पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के 17 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज़ 0.10, सीडी 0.27, ऊर्जा 0.33, वित्तीय सेवाएं 0.31, हेल्थ केयर 0.60, इंडस्ट्रीयल्स 0.36, आईटी 1.46, दूरसंचार 0.62, ऑटो 0.14, बैंकिंग 0.06, कैपिटल गुड्स 0.24, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.57, धातु 0.88, तेल एवं गैस 0.46, रियल्टी 0.73 और टेक समूह के शेयर 1.26 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शेयरों के भाव उतर गए। इस दौरान ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.68, जर्मनी का डैक्स 0.52, जापान का निक्केई 0.55, हांकांग का हैंगसेंग 0.55 और चीन का शंघाई कंपोज़िट 1.00 प्रतिशत कमजोर रहा।
कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 125 अंक की गिरावट लेकर 65,025.71 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 64,754.72 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद लिवाली होने से यह 65,175.32 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच लेकिन कारोबार के अंतिम चरण में फिर गिर गया और अंत में पिछले दिवस के 65,151.02 अंक की तुलना में 0.31 प्रतिशत उतरकर 64,948.66 अंक पर आ गया।
निफ़्टी भी 64 अंक गिरकर 19,301.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,253.60 अंक के निचले जबकि 19,373.80 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,365.25 अंक के मुकाबले 0.28 प्रतिशत टूटकर 19,310.15 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की 21 कंपनियों में गिरावट रही। टी सी एस ने सबसे अधिक 2.14 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही टेक महिंद्रा 1.80, इंफोसिस 1.59, विप्रो 1.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.31, पावर ग्रिड 1.23, सन फ़ार्मा 1.00, टाइटन 0.76, LT 0.49, HDFC बैंक 0.36, NTPC 0.28, टाटा स्टील 0.26, एचसीएल टेक 0.20, भारती एयरटेल 0.07 और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया। वहीं, मारुति 0.98, नेस्ले इंडिया 0.76, रिलायंस 0.75, ऐक्सिस बैंक 0.67, हिंदुस्तान यूनीलिवर 0.48, TATA मोटर्स 0.36, ITC 0.24, एस बी आइ 0.17 और अल्ट्रासिमको ने 0.15 प्रतिशत का मुनाफ़ा कमाया। (वार्ता)
Friday, December 26
Breaking News
- Raja Bhoj Airport को मिला इमिग्रेशन-कस्टम दर्जा, फिर भी इंटरनेशनल उड़ानें शुरू नहीं, घरेलू उड़ानें भी कम
- अंडे हुए महंगे: बाजार में 8 से 12 रुपये प्रति अंडा, कीमत बढ़ने की क्या है वजह?
- भोपाल में नए साल के जश्न के लिए ‘होम बार’ का लाइसेंस सिर्फ ₹500 में, जानें नियम और शर्तें
- 8th Pay Commission: चपरासी से IAS तक किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी? पूरा कैलकुलेशन यहां जानें
- प्रदेश के स्कूलों में आज 26 दिसम्बर को मनाया जायेगा वीर बाल दिवस
- नए साल में मध्यप्रदेश के 15 लाख कर्मचारियों को आयुष्मान जैसी सुविधा, 10 लाख तक कैशलेस इलाज
- BrahMos ER Version का नया अवतार: दिल्ली से बस एक बटन, लक्षित होंगे लाहौर और इस्लामाबाद
- बुंदेलखंड में आकार ले रहा अटलजी का सपना, छतरपुर में बन रहा केन-बेतवा लिंक का ढोड़न बांध
- राशिफल 26 दिसंबर: जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
- प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर ’’मदकू द्वीप’’ की सफाई कर कुनबी समाज ने दिया स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश


