रायपुर (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं को सूरजपुर जिले से लेकर रायपुर आ रही बस के बिलासपुर जिले में सड़क के किनारे खड़े वाहन से टकरा जाने से तीन लोगो की मृत्यु हो गई,और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर से आ रही बस भोर में बिलासपुर जिले में रतनपुर के पास सड़क के किनारे हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक समेत तीन लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विजय संकल्प रैली में इस घटना में मृत लोगो को श्रद्धाजंलि अर्पित की और भाजपा नेताओं से घायल लोगो का ध्यान रखने को कहा। उन्होने घटना पर गहरा अफसोस जाहिर किया। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।(वार्ता)
Previous Articleराज ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात की
Next Article मिर्च की खेती से महिलाएं स्व-रोजगार की राह पर