मुंबई (mediasaheb.com)| दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म D50 की शूटिंग शुरू कर दी है।
धनुष ने हाल ही में अपनी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म डी50 की घोषणा की थी। सन पिक्चर्स ने फिल्म D50 से धनुष का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि इस फिल्म शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस पोस्टर में धनुष अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में धनुष क्लीन शेव हेड के साथ नजर आ रहे हैं।इस पोस्टर में बैकग्राउंड में फैक्ट्री दिखाई गई हैं, जिसमें आसमान तक लाल रंग के निशान हैं”।इस पोस्टर को शेयर करते हुए धनुष ने कैप्शन में लिखा, शूट शुरू हो चुका है, ओम नमः शिवाय।
धनुष फिल्म D50 में सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म में निर्देशन की कुर्सी भी संभालते हुए नजर आएंगे। इस पोस्टर के साथ ही धनुष ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।(वार्ता)
Previous Articleनासा, स्पेसएक्स की क्रू-7 मिशन शुरू करने की योजना
Next Article AIIMS ने अपनी संपदा की सुरक्षा के लिए समिति गठित की


