रायपुर (mediasaheb.com)| मुख्यमंत्री श्री बघेल दल्लीराजहरा में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 83 वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम स्थल में सर्वप्रथम हल्बा समाज की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी, छत्तीसगढ़ महतारी, महान क्रांतिकारी एवं आदिवासी जन नायक बिरसा मुंडा और शहीद गैंदसिंह के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा भी उपस्थित हैं।
हल्बा, हल्बी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र महला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समाज के सांगठनिक ढांचा एवं विशेषताओं के संबध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री डोमेन्द्र भेड़िया ने भी संबोधित किया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 83 वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बालोद जिले के डौंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखण्ड में देवगुड़ियों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने एवं शासकीय महाविद्यालय मनचुआ का नामकरण शहीद गैंद सिंह के नाम से करने की घोषणा की।श्री बघेल ने कहा कि हल्बा समाज द्वारा नया रायपुर में सामाजिक भवन के निर्माण हेतु जमीन का चिन्हांकन एवं खरीदी की प्रकिया को पूरा करने के पश्चात शीघ्र भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।