नई दिल्ली(Mediasaheb.com)| कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर फिर निशाना साधा और मोदी सरकार पर अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह पता लगाने के बजाय कि इस भीषण दुर्घटना का कारण क्या है। सरकार अब इस हादसे के पीछे साजिश होने की कहानी गढ़ रही है और यात्री सुरक्षा पर ध्यान देने से भाग रही है। ”
सुश्री श्रीनेत ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भीषण रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार अपनी ‘विफलताओं’ से लोगों का ध्यान भटका रहीहै। भाजपा सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा काे प्राथमिकता देने हट रही है।”कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “ हकीकत यह है कि रेल हादसे इसलिए हो रहे हैं क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा इस सरकार की प्राथमिकता नहीं है। ”इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा था और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर रेल मंत्री के खोखले सुरक्षा दावों की पोल खुल गई है।
श्री खड़गे ने पत्र में लिखा, “भारतीय इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस ट्रेन दुर्घटना से हम सभी की आंखें खुली की खुली रह गयी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सुरक्षा के सभी ‘खोखले’ दावों की पोल अब खुल कर सामने आ गई है। ”कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि इस भीषण दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए श्री वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए।(वार्ता)
Monday, December 23
Breaking News
- के व्ही ए में वीरवंदन व सारांकन की मनोरम झाकियाँ
- बीते सप्ताह की तबाही से निकला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े
- भारत माता पूजन एवं भव्य शस्त्र आरती 25 को
- जनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क – अरुण साव
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज
- भारत ने जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुए हमले की निंदा की
- शाह ने त्रिपुरा में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने को विभिन्न पहलों का किया शुभारंभ
- मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
- भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
- बीएसएस प्रणवानंद अकादमी के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री डेका