मुंबई(mediasaheb.com)| बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन संगीत सेरेमनी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने ‘मुझे शादी करेगी’ गाने पर डांस किया। शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ है। ताकि शादी और मेहमानों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर न किए जा सकें। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और शादी साउथ इंडियन तरीके से होगी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में आने वाले मेहमानों को पारंपरिक साउथ स्टाइल में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में कुल 100 लोग ही शामिल हुए हैं। मेहमानों की लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का नाम शामिल है।(lehren)