मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात में कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा पहुंचे
आम जनता से लिया जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक
ग्राम नोनबिर्रा में नई आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (लैम्प्स) की घोषणा
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने की घोषणा
ग्राम नोनबिर्रा में खुलेगा 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास
नोनबिर्रा के खलारी जलाशय के जीर्णाेद्धार, नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा
विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण
रायपुर (mediasaheb.com)| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में भेंट-मुलाकात के दौरान अधिकारियों से कहा कि ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित होने के बाद ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार पट्टे के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, लोगों की आय बढ़े। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोकसभा संासद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक मोहित राम केरकेट्टा और पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक बोधराम कंवर भी उपस्थित थे।