नई दिल्ली (mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात माॅडल काे गरीबों के लिए घातक बताते हुए कहा कि राज्य में हर दिन नौ दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं। श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा बार-बार डबल इंजन की बात करती है, लेकिन उसके डबल इंजन के पहिए के नीचे गरीब कुचल कर जान देने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट किया “नरेंद्र मोदी जी भाजपा के गुजरात मॉडल में प्रतिदिन नौ दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं। भारत में प्रतिदिन 115 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं। आपके ‘डबल इंजन’ ने अपने घातक पहियों के नीचे गरीबों की आकांक्षाओं को कुचल दिया है।” (वार्ता)
Previous Articleबिकवाली के कारण शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ
Next Article अनुराग ठाकुर मंगलवार काे देंगे अचीवर्स अवार्ड