मुंबई(mediasaheb.com)| वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, टेलीकम्युनिकेशन और एनर्जी सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत उतरकर 25086.10 अंक पर और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत गिरकर 28830.05 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश गिरावट में रहा जिसमें धातु0.98 प्रतिशत, टेलीकम्युनिकेशन 0.93 प्रतिशत, कमोडिटिज 0.76 प्रतिशत, वित्त सेवायें 0.55 प्रतिशत, ऑटो 0.58 प्रतिशत, बैंक 0.57 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.13 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में आईटी 1.10 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.54 प्रतिशत, पावर 1.26 प्रतिशत, टेक 0.85 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3778 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1910 गिरावट में और 1691 बढ़त में रही जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई में 1.14 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.01 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 290 अंकों की बढ़त के साथ 60550.50 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 60586.77 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 59963.83 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 60261.18 अंक की तुलना में 0.28 प्रतिशत अर्थात 168.21 अंक गिरकर 60092.97 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 18033.15 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 18049 .65 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 17853.65 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 17956.60 अंक की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 61.75 अंक टूटकर 17894.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में 32 को नुकसान हुआ जबकि 18 मुनाफा कमाने में सफल रही।(वार्ता)
Saturday, July 12
Breaking News
- मुंगेली में शराब के नशे में धुत प्रधान पाठक ने खुद को कमरे में किया बंद, जांच के बाद DEO ने किया निलंबित
- यूपी पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा
- भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव राशन पर्ची ऑनलाइन कराने के एवज में घूस लेते दिखा रिश्वखोर
- टीआईटी कॉलेज में हिन्दू छात्रा से गैंगरेप मामले के छठे आरोपी की जमानत याचिका खारिज
- छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 फोर्ट यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में हुए शामिल
- भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा से पेड़-पौधों में भी जीवन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- लखनऊ में भारत में पशु नस्लों का विकास’ विषय पर कार्यशाला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया
- पैट कमिंस नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज, टीम को लगा झटका
- मध्य प्रदेश में चीता प्रोजेक्ट को लगा झटका, कूनो नेशनल पार्क में माता चीता नभा की हुई मौत
- सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनीसंघर्ष, एक छात्र ने दूसरे के चेहरे और गले पर मारा ब्लेड