मुंबई(mediasaheb.com) बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (#Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कर रहे हैं। खबरों के अनुसार अपनी फिल्म की शूटिंग करने के बाद इमरान पहलगाम के मार्केट में घूमने के लिए निकले थे। और तभी अचानक पत्थरबाजों ने एक्टर पर हमला कर दिया। हालांकि इस मामले में उन्हें चोट नहीं लगी है।
दरअसल आपको बता दें कि अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग को खत्म करने के बाद बॉलीवुड एक्टर इमरान फिल्म के क्रू मेंबर के साथ पहलगाम के बाजार में घूमने निकले थे। जानकारी के मुताबिक तभी अचानक कुछ बदमाशों ने एक्टर पर पत्थर चलाना शुरु कर दिया। इस हमले की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और एक्टर को उनके होटल तक भी पहुंचा दिया। इसके अलावा पहलगाम के पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया।
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर के एक फैन ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर इमरान जब अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट के बाहर उनके फैंस भारी संख्या में इंतजार कर रहे थे। मगर इमरान हाशमी ने इस दौरान अपने फैंस के तरफ एक बार भी नहीं देखा। इस घटना के बाद उनके फैंस में काफी गुस्सा भर गया था और तभी से लोग उनका पीछा कर रहे थे। हालांकि बता दे कि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है और जल्द ही इस पर खुलासा भी किया जा सकता है। बता दे कि इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो है जोकि बीएसएफ जवानों की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जोया हुसैन नजर आने वाली है। वही इमरान हाशमी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी खूब सुर्खियों में छा गए हैं। वह इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।(lehren)