रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के छह सिंचाई परियोजनाओं के लिए 15 करोड़ 94 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत किए है। सरगुजा जिले के विकासखण्ड-बतौली की सेदम व्यपवर्तन योजना के नहर में पक्का चैनल निर्माण के लिए दो करोड़ 11 लाख 78 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 202 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बतौली की सलियाडीह जलाशय के नहर में मिट्टी कार्य, पक्के संरचनाओं एवं पक्की चैनल निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 99 लाख 87 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 202 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
जशपुर जिले के विकासखण्ड-पत्थलगांव की तमता जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए पांच करोड़ 92 लाख 42 हजार रूपए रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बगीचा की कोदोधारा जलाशय योजना के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 24 लाख 62 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 195 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। कोरिया जिले के खड़गंवा विकासखण्ड अंतर्गत उदनापुर जलाशय योजना के मुख्य नहर में सी.सी. नाली निर्माण नहर बेड की सफाई तथा बैंक की ऊंचाई बढ़ाने के कार्य के लिए दो करोड़ 61 लाख 32 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 403 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड-भैयाथान की चंदरपुर जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ चार लाख 19 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के पूरा होने से 214 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
Saturday, October 25
Breaking News
- चक्रवाती तूफान की चेतावनी : भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ इन इलाकों में खतरा बढ़ा
- वीडियो वायरल : शख्स ने ट्रेन के वॉशरूम को बनाया अपना बेडरूम, भाई ने भी दिया साथ
- FATF ने पाकिस्तान को चेताया : ‘ग्रे लिस्ट से बाहर होने का मतलब टेरर फंडिंग की छूट नहीं’
- इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, बाइक सवार आरोपी गिरफ्तार
- भारत की सधी हुई शुरुआत, 237 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे रोहित-गिल
- बांग्लादेश में आम चुनाव की तैयारी तेज, खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान जल्द करेंगे स्वदेश वापसी
- PCB का बड़ा फैसला : शान मसूद को टेस्ट कप्तानी के साथ मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रवास प्रदेश के लिए गौरव का अवसर, प्रत्येक व्यवस्था हो गरिमामय और त्रुटिरहित – मुख्यमंत्री साय
- वह ड्रग लीडर और बुरा आदमी’ : ट्रंप ने राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर प्रतिबंध लगाया, अमेरिका-कोलंबिया संबंधों में बढ़ा तनाव
- दिल्ली : महरौली और नांगलोई में एनकाउंटर, काकू पहाड़िया सहित चार बदमाश घायल


