नई दिल्ली, (mediasaheb.com)| बुधवार को आई जोरदार गिरावट के बाद आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बनाए हुए हैं। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। वहीं अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कारपोरेशन और ओएनजीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक खरीद बिक्री टीसीएस के शेयरों में नजर आ रही है, जिसमें अभी तक 500 करोड़ रुपये का सौदा हो चुका है। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की भी अभी तक 466 करोड़ रुपये की लिवाली और बिकवाली हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 150.22 अंक की तेजी के साथ 51,972.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से आगे बढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 547.30 अंक की छलांग लगाकर 52,369.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद खरीदारी की गति धीमी पड़ने और मामूली बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स की गति पर कुछ समय के लिए ब्रेक भी लगा। लेकिन कुछ समय बाद ही बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर बढ़ गया, जिसके कारण सेंसेक्स एक बार फिर तेज गति से आगे बढ़ने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 557.73 अंक की मजबूती के साथ 52,380.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 38.25 अंक की बढ़त के साथ 15,451.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत होते ही तेजी का रास्ता पकड़ लिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 164.65 अंक की मजबूती के साथ 15,577.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी की गति कुछ देर के लिए धीमी पड़ती नजर आई। लेकिन लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस सूचकांक ने दोबारा तेजी का रास्ता पकड़ लिया। अभी तक कारोबार में निफ्टी 1 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद ये सूचकांक 175.20 अंक की बढ़त के साथ 15,588.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मिलेजुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 142.26 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,964.79 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 93 अंक की कमजोरी के साथ 15,320.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 प्रतिशत टूटकर 51,822.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 225.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,413.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।(हि.स.)