नई दिल्ली, (media saheb.com) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी से संघर्ष में भारत के वैश्विक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया की नजर में यह देश ‘फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड’ (‘Pharmacy of the World’ ) बन गया है।
थाईलैंड, रोमानिया, कज़ाकस्तान और तुर्की के राजदूतों द्वारा राजनयिक दस्तावेज सौंपे जाने के अवसर पर श्री कोविंद ने कहा, “दुनिया की फार्मेसी के तौर पर भारत ने जरूरी दवाओं एवं उपस्करों की आपूर्ति के लिए अन्य देशों को सहयोग किया है।”
राष्ट्रपति ने कहा कि COVID-19
महामारी से संघर्ष में भारत ने दुनिया के देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर निर्णायक भूमिका निभायी है।
इस अवसर पर थाईलैंड की राजदूत सुश्री पत्तारत हांगटांग, रोमानिया की राजदूत सुश्री डेनियला मारियाना सेजोनोव ताने, कजाकस्तान के राजदूत नूरलान झालगासबायेव तथा तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज जमा कराये।(वार्ता) (the states. news)
Previous ArticleCabinet Expansion: 43 लोग लेंगे शपथ, 11 ने दिया इस्तीफा
Next Article अभिनय सम्राट के तौर पर पहचान बनायी दिलीप कुमार ने


