नई दिल्ली, (mediasaheb.com) कांग्रेस
ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस पर न
संसद में विचार-विमर्श हुआ और ना ही इसके कार्यान्वयन में कोई पारदर्शिता बरती गई
है।
कांग्रेस
संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, वरिष्ठ
नेता एम पल्लम राजू तथा प्रो राजीव गौड़ा ने रविवार को यहा संयुक्त संवाददाता
सम्मेलन में कहा कि शिक्षा नीति 2020 में
मानवीय विकास, ज्ञान प्राप्ति, गंभीर चिंतन एवं जिज्ञासा की भावना को दरकिनार कर
स्कूल एवं
उच्च शिक्षा में बदलाव के लिए बुनियादी सोच विचार की बजाय सिर्फ शब्दों का भ्रमजाल, चमक-दमक, दिखावा
एवं आडंबर को ही महत्व दिया गया है।
उन्होंने
कहा ” नयी शिक्षा नीति लागू करने में न परामर्श, न चर्चा, न विचार
विमर्श और न पारदर्शिता, अपने आप में बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा
नीति 2020 की घोषणा कोरोना महामारी के संकट के बीच
क्यों की गई और वह भी तब, जब सभी शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं।
सिवाय भाजपा-आरएसएस से जुड़े लोगों के पूरे शैक्षणिक समुदाय ने आगे बढ़ विरोध जताया
है कि शिक्षा नीति 2020 के बारे कोई व्यापक परामर्श, वार्ता या चर्चा हुई ही नहीं।”
कांग्रेस
प्रवक्ताओं ने कहा कि हमारी अगली पीढ़ियों के भविष्य का निर्धारण करने वाली इस
महत्वपूर्ण शिक्षा नीति को पारित करने से पहले मोदी सरकार ने संसदीय चर्चा या
परामर्श की जरूरत भी नहीं समझी। इसके विपरीत जब कांग्रेस ‘शिक्षा का अधिकार कानून’ लायी थी
तो उस समय संसद के अंदर तथा बाहर इसके हर पहलू पर व्यापक चर्चा हुई थी।
बजट में
शिक्षा पर छह प्रतिशत खर्च करने की सिफारिश की गई है। इसके विपरीत मोदी सरकार में
बजट में शिक्षा पर खर्च 2014-15 में 4.14 प्रतिशत
से घटाकर 2020-21 में 3.2 प्रतिशत
किया है। यहां तक कि चालू वर्ष में कोरोना महामारी के चलते इस बजट की राशि में भी
लगभग 40 प्रतिशत की कटौती होगी जिससे शिक्षा पर
होने वाला खर्च कुल बजट के दो प्रतिशत के बराबर ही रह जाएगा। यानि शिक्षा नीति 2020 में किए गए वादों एवं उन वादों को पूरा करने के बीच जमीन
आसमान का अंतर है।(#thestates.news)
Wednesday, January 7
Breaking News
- सीएम योगी का बड़ा फैसला: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त, अभ्यर्थियों में हलचल
- कोयल नदी रेलवे पुल में दरार से हड़कंप, 2 महीने तक कई ट्रेनें रद्द, लोहरदगा स्टेशन बंद
- सरिस्का में CTH–बफर जोन पर मंथन, 9 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं; नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
- PM-KISAN पर बड़ा ऐलान संभव! बजट 2026 में बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि, जानें कितनी होगी नई किश्त
- पीडीएस के तहत छत्तीसगढ़ में 2.73 करोड़ लोग को खाद्यान्न सुरक्षा
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रभास पाटन में 72 घंटे गूंजेगा अखंड ओंकार नाद, पीएम मोदी की होगी सहभागिता
- मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य में राष्ट्रीय उपलब्धि, रायपुर जिला अस्पताल को मिला IPHL सर्टिफिकेट
- योजना सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए: डॉ. मोहन यादव
- विवादित पोस्ट मामला: नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत
- अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला के पास रूस की पनडुब्बी तैनात, पूरे क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात


