रायपुर (mediasaheb.com)
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल
भाजपा के सदस्यों ने मंत्रालय में गांधी जी की पुरानी प्रतिमा को रंग रोगन करवाकर
लगाने को लेकर हंगामा किया और स्थगन सूचना देकर चर्चा की मांग की। सूचना को
आग्राह्य किए जाने पर उऩके हंगामे के कारण कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
वरिष्ठ भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने
शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि गांधी जी के सिद्दान्तों पर चलने वाली
पार्टी के लोगो ने अपमानित करने का कोई मौका नही छोड़ा है। उन्होने कहा कि गांधी
जी की पुरानी प्रतिमा को रंग रोगन करवाकर लगा दिया गया और मुख्यमंत्री से उसका
उदघाटन भी कर दिया। उन्होने इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की
मांग की।(वार्ता)
(the states. news)
मंत्रालय में गांधी जी की पुरानी प्रतिमा लगाने को लेकर सदन में हंगामा,कार्यवाही स्थगित
