रायपुर, (media saheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए 208 वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
CM बघेल ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा श्री कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा।
CM बघेल ने विकास कुमार के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleआईईडी ब्लास्ट से घायल CRPF डिप्टी कमान्डेंट शहीद
Next Article किसानों का आंदोलन तेज , अनशन शुरू