रायपुर (media saheb.com) छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर दोपहर तक 25.57 प्रतिशत
मतदान हो चुका है। कड़े
सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान जारी है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी
के अनुसार मतदान शान्तिपूर्ण जारी है।दोपहर 12 बजे तक 25.57 प्रतिशत
मतदान हो चुका है। सुबह मतदान धीमा था,लेकिन अब
मतदाताओ की कतार मतदान केन्द्रों पर लग गई है। कुल 9 स्थानों पर EVM मशीने खराब हुई जिससे मतदान कुछ देर बाधित हुआ।बाद में
मशीनों के बदल दिया गया। मतदान शाम 6 बजे तक
चलेगा।(वार्ता)
(the states. news)
Previous Articleमुखबिरी के संदेह में सरपंच पति की हत्या
Next Article कल राजघाट पर धरना देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह