मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया
रायपुर, (mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय मंे देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और 21 वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्न दृृष्टा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के नवनिर्माण में राजीव गांधी जी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि समावेशी विकास की दूरदर्शिता, पंचायती राज, संचार क्रांति एवं युवाओं को मतदान का अधिकार जैसी पहल आज 21 वीं सदी में आकार लेकर देश को राजीव जी की याद दिलाती हैं। श्री राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। राजीव जी के जन्मदिवस को पूरे देश में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।#News_in_Cg #Newsincg #News_update_in_Cg #Cgnews #Chhattisgarhnews #Chhattisgarh_news #Cgsamchar #Raipurnews #Raipur_news #Cgupdate #news_in_ #News_in_Chhattisgarh #Raipurnews #Raipur_news #chhattisgarh_Bilaspur #News_in_India #news_in_Hindusatan