दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस-भाजपा के अध्यक्ष द्वय मोहन मरकाम और विष्णु देव साय को मरवाही से चुनाव लड़ने का दिया न्यौता
रायपुर, (mediasaheb.com) JCC विधायक दल के नेता वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने मरवाही विकास खंड के JCCJ सेक्टर प्रभारियों की बैठक में अपने उर्जावान उदबोधन से जोगी कांग्रेसियों में जोश भर दिया। उन्होंने काँग्रेस और भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी मरवाही से चुनाव लड़ेंगे। मैं उनसे बिना पूछे कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय को खुली चुनौती देता हूँ कि आप दोनों मरवाही से चुनाव लड़ कर दिखाएं, तब आप को समझ में आएगा कि घर और परिवार का रिश्ता कितना मज़बूत होता है।
उन्होंने कहा कि सत्ता और व्यापार से ज़्यादा मज़बूत होता है परिवार और प्यार। विधायक धर्मजीत सिंह को सुनकर ‘अजीत जोगी अमर रहे’ के नारे लगते रहे है और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। इस दौरान JCCJ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी भी उपस्थित थे। #Chhattisgarh #समाचार #छग_समाचार #छत्तीसगढ़_समाचार #न्यूज़_रायपुर #न्यूज़_छत्तीसगढ़ #समाचार_छत्तीसगढ़ #समाचार_छग #छत्तीसगढ़_न्यूज़