रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ के 10 में 3 नगर निगमों में अब तक हुए महापौर के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस के राम चरण यादव ने आज हुए चुनाव में अकेले नामांकन पत्र दाखिल किया था और भाजपा ने उम्मीदवार ही नही उतारा। नामांकन के लिए नियत समय के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री यादव को महापौर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। भाजपा ने चुनाव में उम्मीदवार नही उतारने पर सफाई देते हुए कहा कि पार्षदों की बहुमत नही होने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा।(वार्ता)
Previous Articleकमीशन की काली कमाई बंद हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बदहाली नजर आने लगी :कांग्रेस
Next Article एम्बुलेंस और ऑटो की भिड़ंत, 1 की मौत, 6 घायल