रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी (#BJP ) किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं होने के कारण किसानों को हो रही परेशानी की ओर प्रदेश सरकार (#State Govt. ) का ध्यान खींचा है। श्री शर्मा ने कहा कि खरीदी केंद्रों में लाखों मीट्रिक टन धान जाम होने के कारण शेष किसानों का धान नहीं बिकने के कारण प्रदेश सरकार की धान खरीदी प्रक्रिया विफल सिद्ध हो रही है ।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि धान मिलिंग की कोई नीतिगत सुविचारित व्यवस्था नहीं होने के कारण खरीदी केंद्रों में धान का परिवहन और उठाव नहीं हो रहा है, जिसके चलते चारों ओर अनिश्चितता का माहौल है। अपनी कुनीतियों के कारण उत्पन्न इस अव्यवस्था को अब प्रदेश सरकार (#State Govt. ) समिति प्रबंधकों (#Maneger’s ) व खरीदी केंद्रों के प्रभारियों पर थोपने की साजिशाना हरकत कर रही है। यह प्रदेश सरकार (#State Govt. ) का दायित्व है कि मिलिंग की व्यवस्था करके वह धान के उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करे और धान को या तो मिलों में पहुंचाए अथवा संग्रहण केंद्रों तक भिजवाने की पुख्ता व्यवस्था करे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार (#State Govt. ) इन तमाम अव्यवस्थाओं की स्थिति निर्मित कर धान खरीदी से बचने की कोशिश कर रही है। आज खरीदी केंद्रों की इन तमाम अव्यवस्थाओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार की बदहवासी साफ झलक रही है ।
किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा ने इस बात के लिए भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा कि जिन किसानों ने खरीदी केंद्रों में धान बेचा है, उन्हें 15 -15 दिनों से भुगतान तक नहीं हुआ है। वादे से मुकरने के बावजूद प्रदेश सरकार किसानों को 1815- 1835 रुपए की दर से भी भुगतान नहीं कर पा रही है, यह प्रदेश सरकार के नाकारापन का द्योतक है। श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार रोज नए नियम बनाकर धान खरीदी की रफ्तार को धीमा कर रही है, वहीं किसानों के रकबा में कटौती करके भी किसानों को हलाकान करने का शर्मनाक कृत्य कर रही है। श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार से किसानों की समस्या का सार्थक व कारगर समाधान करने की मांग की है।