बिलासपुर (mediasaheb.com) | छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में हाई पावर कमेटी से लिखित में सारे दस्तावेज पेश करने के बारे में जानकारी देने को कहा है।
अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति आर सी एस सामंत ने आज इस मामले में अजीत जोगी के अधिवक्ता राहुल त्यागी की इस आपत्ति के बाद यह आदेश दिया कि हाई पावर कमेटी के पूरे रिकार्ड उऩ्हे नही दिए गए है।रिपोर्ट से कई चीजे गायब है।इस दौरान त्यागी एवं महाधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्रा के बीच जोरदार नोकझोंक और कहासुनी भी हुई।
अदालत ने कहा कि सोमवार तक सरकार पुनः सोच समझ कर लिखित में अदालत को बताए कि उसने सभी रिकार्ड प्रस्तुत किए है यह नही। मामले में अगली सुनवाई सोलाह दिसम्बर को होगी। (वार्ता)